डिजिटल परिचालन के जरिये गोदामों को ‘दक्ष’ बनाना चाहती है गोदरेज एंड बॉयस

By भाषा | Published: December 12, 2021 01:52 PM2021-12-12T13:52:11+5:302021-12-12T13:52:11+5:30

Godrej & Boyce wants to make warehouses 'efficient' through digital operations | डिजिटल परिचालन के जरिये गोदामों को ‘दक्ष’ बनाना चाहती है गोदरेज एंड बॉयस

डिजिटल परिचालन के जरिये गोदामों को ‘दक्ष’ बनाना चाहती है गोदरेज एंड बॉयस

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर गोदरेज एंड बॉयस अपने परिचालन को डिजिटल तरीके से मजबूत करके दक्ष गोदामों या भंडारगृहों के निर्माण के मामले शीर्ष पर आना चाहती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी की लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए भी कई योजनाएं हैं।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विशेष परियोजनाएं) ए एम विश्वनाथन ने कहा कि इससे दक्षता बढ़ेगी और परिचालन की लागत कम होने के साथ समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

विश्वनाथन ने बताया कि ‘लॉजिस्टिक्स’ और ‘इंट्रालॉजिस्टिक्स’ के क्षेत्र में कंपनी की कई योजनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गोदरेज की कई योजनाएं हैं। इन पर कुछ समय से काम चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगले दस वर्षों में भारत दुनिया के सबसे बड़े लॉजिस्टिक बाजारों में से एक होगा। हम (कंपनी) दक्ष गोदाम बनाने के मामले में शीर्ष पर होंगे। यहां इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों को हटाकर उनकी जगह स्वचालित तकनीक लाई जाएगी, बल्कि हम गोदाम के डिजिटल परिचालन एवं स्वचालन की बात कर रहे हैं जिससे यह अधिक दक्ष बन सकेगा, परिचालन की लागत घटेगी और सेवाएं मुहैया करवाने का समय भी घटेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Godrej & Boyce wants to make warehouses 'efficient' through digital operations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे