घाना सरकार एयरटेलटीगो में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Published: April 16, 2021 10:26 PM2021-04-16T22:26:51+5:302021-04-16T22:26:51+5:30

Ghana government will acquire 100 percent stake in AirtelTigo | घाना सरकार एयरटेलटीगो में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

घाना सरकार एयरटेलटीगो में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्न्ली, 16 अप्रैल घाना सरकार, भारती एयरटेल और मिलीकाम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. ने शुक्रवार को एक पक्के समझौते की घोषणा की जिसके तहत एयरटेलटीगो का घाना सरकार को हस्तांतरण किया जायेगा।

एयरटेल ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि घाना की सरकार इस समझौते के तहत एयरटेलटीगो संयुक्त उद्यम की मालिक होगी। इस घोषणा के तहत एयरटेल- मिलीकॉम मोबाइल परिचालन को घाना सरकार को हस्तांतरित करने के समझौते पर अमल किया गया है।

इस समझौते के तहत घाना सरकार एयरटेलटीगो की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेगी। इसमें कंपनी के सभी ग्राहक, संपत्ति और देनदारियां घाना सरकार के पास चाली जायेंगी।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘समझौते के मुताबिक इस सौदे के बाद घाना सरकार एयरटेलटीगो का अधिग्रहण कर लेगी और यह एक सरकारी उपक्रम बन जायेगी।’’

घाना की सरकार इस संयुक्त उद्यम कंपनी की हलत सुधारेगी और इसमें उपयुक्त निवेश करने के साथ साथ कंपनी के ग्राहकों, कर्मचारियों और संबंधित सभी पक्षों के हितों की रक्षा करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghana government will acquire 100 percent stake in AirtelTigo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे