साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रहण पहली तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,436 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: July 21, 2021 09:56 PM2021-07-21T21:56:50+5:302021-07-21T21:56:50+5:30

General insurance companies' premium collection up 13.8 percent to Rs 44,436 crore in Q1 | साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रहण पहली तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,436 करोड़ रुपये

साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रहण पहली तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,436 करोड़ रुपये

मुंबई 21 जुलाई साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम संग्रहण चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में समाप्त तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,436 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के कारण 31 प्रतिशत की वृद्धि रही।

केयर रेटिंग्स की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी आंकड़े दर्शाते हैं कि अब यह क्षेत्र कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर लौट रहा है। हालांकि उद्योग का प्रमुख मोटर खंड लगातार पिछड़ रहा है और स्वास्थ्य आगे बढ़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों का प्रीमियम वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के दौरान 30.9 प्रतिशत के उछाल के साथ 17,497.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र 39.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम संग्रह में सबसे आगे रहा। वाहन प्रीमियम संग्रह में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस तरह समीक्षाधीन अवधि में क्षेत्र की बाजार हिस्सेदारी घटकर 30.7 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 38.3 प्रतिशत थी।

इसके अलावा कुल स्वास्थ्य बीमा बिक्री में एकल निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 4,222.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 55.5 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उद्योग की कुल वृद्धि 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,435.9 करोड़ रुपये रही। जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.9 प्रतिशत घटकर 39,054.8 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General insurance companies' premium collection up 13.8 percent to Rs 44,436 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे