जीईएम ने सर्वश्रेष्ठ डिजिटल एप्लिकेशन श्रेणी के तहत सीआईपीएस का उत्कृष्ठता पुरस्कार जीता
By भाषा | Updated: September 23, 2021 21:49 IST2021-09-23T21:49:33+5:302021-09-23T21:49:33+5:30

जीईएम ने सर्वश्रेष्ठ डिजिटल एप्लिकेशन श्रेणी के तहत सीआईपीएस का उत्कृष्ठता पुरस्कार जीता
नयी दिल्ली, 23 सितंबर सार्वजनिक खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) को खरीद में उत्कृष्टता के लिये सीआईपीएस पुरस्कार 2021 का विजेता घोषित किया गया है। जीईएम को यह पुरस्कार 'डिजिटल प्रौद्योगिकी के सर्वश्रेष्ठ उपयोग' श्रेणी में दिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि जीईपी, जगुआर लैंड रोवर, रॉयल डच शेल, वेंडिजिटल और शेल सहित वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में खरीद में कुछ सबसे बड़े नामों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद जीईएम इस श्रेणी में विजेता के रूप में उभरा।
लंदन में 22 सितंबर को आयोजित एक समारोह में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव (आर्थिक) रोहित वाधवां ने जीईएम की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।