जिलट इंडिया के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:23 IST2021-02-04T21:23:15+5:302021-02-04T21:23:15+5:30

Geelat India's second quarter net profit up 15 percent at Rs 81.9 crore | जिलट इंडिया के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये

जिलट इंडिया के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, चार फरवरी जिलेट इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 15.24 प्रतिशत बढ़कर 81.90 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी, जो जुलाई-जून वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है, ने एक साल पहले की समान अवधि में 71.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

जिलेट इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई एक्सचेंज को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 13.3 प्रतिशत बढ़कर 520.42 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 459.31 करोड़ रुपये थी।

ग्रूमिंग खंड से आय 396.36 करोड़ रुपये का हुआ जबकि मुंह देखभाल (ओरल केयर) खंड से उसे 124.06 करोड़ रुपये की आय हुई।

नवीनतम दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7.28 प्रतिशत बढ़कर 400.99 करोड़ रुपये हो गया।

जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन ने कहा कि लगातार दूसरी तिमाही में, कंपनी ने उत्पाद पोर्टफोलियो, मजबूत खुदरा निष्पादन और मजबूत बाजार वसूली की ताकत की वजह से दोहरे अंकों में लाभदायक वृद्धि को हासिल किया।

एक अलग नियामकीय सूचना में, कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 33 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Geelat India's second quarter net profit up 15 percent at Rs 81.9 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे