गौतम अडानी की संपत्ति बीते तीन सप्ताह में 20 अरब डॉलर बढ़ी, अमीरों की सूची में अब इस नंबर पर आए

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 20, 2023 07:38 PM2023-03-20T19:38:13+5:302023-03-20T19:40:21+5:30

ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची के हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ 27 फरवरी को महज 37.7 अरब डॉलर रह गई थी। इस सूची के हिसाब से अभी गौतम अडानी की नेटवर्थ 57.5 अरब डॉलर हो गई है।

Gautam Adani's wealth increased by $ 20 billion in the last three weeks | गौतम अडानी की संपत्ति बीते तीन सप्ताह में 20 अरब डॉलर बढ़ी, अमीरों की सूची में अब इस नंबर पर आए

दुनिया के अमीरों की नई लिस्ट में गौतम अडानी 21वें नंबर पर

Highlightsअडानी की नेटवर्थ 27 फरवरी को महज 37.7 अरब डॉलर रह गई थीअभी गौतम अडानी की नेटवर्थ 57.5 अरब डॉलर हो गई हैदुनिया के अमीरों की नई लिस्ट में गौतम अडानी 21वें नंबर पर

नई दिल्ली: वित्तीय शोध करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बड़ा नुकसान झेलने वाले अडानी समूह की स्थिति अब लगातार सुधरती जा रही है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी की गई दुनिया के अमीरों की नई लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब 21वें नंबर पर हैं।

ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची के हिसाब से गौतम अडानी की नेटवर्थ 27 फरवरी को महज 37.7 अरब डॉलर रह गई थी। इस सूची के हिसाब से अभी गौतम अडानी की नेटवर्थ 57.5 अरब डॉलर हो गई है। यानी बीते तीन सप्ताह के दौरान उनकी दौलत में करीब 20 अरब डॉलर अर्थात 52.52 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ ही अडानी अब सबसे अमीर लोगों की सूची में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गौतम अडानी की कई कंपनियों के शेयरों के भाव में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि हाल ही में अडानी समूह मे अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने बड़ा निवेश किया है। इस निवेश की जानकारी अडानी समूह की तरफ से ही दी गई। बताया गया है कि अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की चार कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर का निवेश किया है। अडानी समूह की वित्तिय सेहत में सुधार के पीछे विदेशी कंपनियों का समूह में एक बार फिर से भरोसा जताना माना जा रहा है। 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी 76.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में 72.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें नंबर पर हैं।  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा फ्रांस बर्नार्ड अर्नाल्ट के पास है। उनकी कुल संपत्ति 182 डॉलर है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क 169 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि बता दें कि वित्तीय शोध करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग ने 25 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि  अडानी समूह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। इसके अलावा रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मॉरीशस से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक टैक्स हेवन देशों में  अडानी परिवार की कई मुखौटा कंपनिया मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए किया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर शेयरों को गिरवी रखकर कर्ज लिया गया। इस रिपोर्ट के आते ही भारतीय शेयर मार्केट में भूचाल आ गया और अडानी समूह के शेयर लुढ़क कर काफी नीचे आ गए। हालांकि अडानी समूह अब इस संकट से उबरता हुआ नजर आ रहा है।
 

Web Title: Gautam Adani's wealth increased by $ 20 billion in the last three weeks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे