गति लिमिटेड की तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की योजना

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:06 IST2021-12-12T20:06:37+5:302021-12-12T20:06:37+5:30

Gati Ltd plans to become Rs 3,000 crore company in three years | गति लिमिटेड की तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की योजना

गति लिमिटेड की तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की योजना

मुंबई, 12 दिसंबर ऑलकार्गो समूह की फर्म गति लिमिटेड अगले तीन वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने की योजना ​बना रही है।

गति लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पिरोजशा सरकारी ने कहा कि कंपनी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और खुदरा व्यापार-से-व्यापार (बी2बी) क्षेत्रों से मिलने वाले समर्थन के दम पर आगे बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिए तीन क्षेत्रों की पहचान की है। इसमें प्रतिभा अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।

उन्होंने स्वीकार किया कि ऑलकार्गो समूह के अधीन आने से पहले गति लिमिटेड ने पिछले पांच-सात वर्षों में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अन्य व्यवसायों में हाथ आजमाया जिससे कंपनी 'रास्ता भटक गई' थी।

उन्होंने कहा कि कंपनी की भले ही अतीत में सेवा बाधित हो गई हो लेकिन एक विशाल नेटवर्क उसकी ताकत बना रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gati Ltd plans to become Rs 3,000 crore company in three years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे