गणेशोत्सव 2024 टोल-फ्री पास: जानें कैसे करना होगा ऑनलाइन अप्लाई, महाराष्ट्र के इन राजमार्गों पर मिलेगी सुविधा
By आकाश चौरसिया | Published: September 5, 2024 12:31 PM2024-09-05T12:31:08+5:302024-09-05T13:53:37+5:30
Ganesh Mahotsav 2024: महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए बुधवार को आमजन को बड़ी सुविधा दी और कहा कि आप राजमार्गों से गुजरते हुए सिर्फ इस फॉर्म के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें। इसके बाद तो आपको इस सुविधा का फायदा मिल जाएगा।
Ganesh Mahotsav 2024:महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव से पहले महायुती सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए टोल-फ्री पास (Toll Free Pass) देने की बात कही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को 5 से 19 सितंबर तक राज्य के सभी प्रमुख राजमार्गों पर सभी सार्वजनिक निर्माण विभाग और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम राजमार्गों पर टोल छूट की घोषणा की।
कैसे करना होगा टोल-फ्री पास के ऑनलाइन अप्लाई
सरकार के अनुसार, एक स्वेच्छिक परफॉर्मा आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फिल करें और काले पन्ने पर इसे पेस्ट कर दें। इसके बाद फास्टटैग स्टीकर के ऊपर चस्पा कर दें, इसके बाद RFID स्कैनर टोल नाके पर खुद ब खुद स्कैन कर आपकी कार को आगे जाने देगा।
कार से जा रहें यात्री फासटैग के पीछे काले पन्ने को लगा दें। कुछ अधिकारियों ने कहा कि इस स्टीकर के चस्पा करने के बावजूद व्हीकल मालिकों को टोल पलाजा पर चार्ज देना पड़ सकता है। हालांकि, अगर फास्ट टैग स्टीकर के जरिए पैसे कट जाते हैं तो भी आप रिफंड के लिए पैसे वापस करने की डिमांड कर सकते हैं।
सरकार के पब्लिक रिलेशन के अनुसार, टोल-फ्री पास इन मुंबई के इन एंट्री प्वाइंट पर आपको ये सुविधा देंगे। इसमें (वाशी, अरोली, मुलुंद, एलबीएस और दाहीसार) शामिल है, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, एनएच-48 (मुंबई-बेंगलुरु), एनएच-66 (मुंबई-गोवा) और दूसरे पीडबल्यूडी और एमएसआरडीसी पर ये मुफ्त सुविधा मिल रही है। इनके साथ महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत चलने वाली बसों में ये सुविधा मिलेगी। समरुद्धी महामार्ग ने भी इस फैसले को लागू कर दिया है।
Maharashtra Government has issued a GR (Government Resolution) and has exempted toll for Ganpati devotees going to celebrate Ganeshotsav in Konkan. This exemption of toll will be valid on Mumbai-Bangalore National Highway, Mumbai-Goa National Highway and all other roads under PWD…
— ANI (@ANI) September 4, 2024