लाइव न्यूज़ :

गडकरी ने उद्योग से आयात का स्वदेशी विकल्प खोजने को कहा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:55 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि भारत चीन से बहुत सारी वस्तुओं का आयात कर रहा था और अब उद्योग को गुणवत्ता तथा कीमत से समझौता किए बिना विभिन्न देशों से आने वाले आयात के स्वदेशी विकल्प खोजने चाहिए।

एमएसएमई और सड़क परिवहन मंत्री ने फिक्की के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिल सकती है और जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले चुंबक का उदाहरण देते हुए कहा कि उद्योग के विशेषज्ञों को यह अध्ययन करना चाहिए कि भारत किन वस्तुओं का आयात कर रहा है।

गडकरी ने कहा, ‘‘अब चुंबक जैसी बहुत सारी चीजें हम चीन से आयात कर रहे हैं। मैं एक व्यापारी या व्यवसाय विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मैं इलेक्ट्रिक कारों, ई-बाइक, इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा और यहां तक ​​कि इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए एक बड़ी संभावना देख रहा हूं।’’

उन्होंने व्यावसायिक विशेषज्ञों से कहा कि वे घरेलू मोटर वाहन उद्योग के साथ विचार-विमर्थ करें कि चुंबक और लिथियम आयन बैटरी जैसे किन उत्पादों का आयात किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा, ‘‘हमें गुणवत्ता और लागत के साथ समझौता किए बिना देश में आयात के स्वदेशी विकल्पों का पता लगाना चाहिए।’’

उन्होंने बाजार में नकदी बढ़ाने की जरूरत का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मुझे पता है कि कुछ समस्याएं हैं। आरबीआई के पास बैंकों ने नौ लाख करोड़ रुपये जमा किए हैं, जिस पर दो प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री उनसे कह रहे हैं कि इसका लोगों के लिए इस्तेमाल करें, लोगों का वित्तपोषण करें।’’

उन्होंने कहा कि सरकार इथेनॉल जैसे जैव ईंधनों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस