सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By भाषा | Published: April 11, 2021 10:17 AM2021-04-11T10:17:59+5:302021-04-11T10:17:59+5:30

Four of Sensex's top 10 companies increase market capitalization by Rs 1.14 lakh crore | सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,14,744.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं।

सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई।

हालांकि, इन कंपनियों का कुल 99,183.31 करोड़ रुपये का नुकसान चार कंपनियों को हुए लाभ से कम रहा।

सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,816.18 करोड़ रुपये बढ़कर 12,28,898.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस ने 23,625.36 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 6,13,854.71 करोड़ रुपये रहा।

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,974.19 करोड़ रुपये के उछाल से 5,81,741.24 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 15,328.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,99,507.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,750.35 करोड़ रुपये घटकर 7,83,723.87 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,755.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,56,889.45 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,996.52 करोड़ रुपये घटकर 3,91,778.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 15,618.07 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,15,083.41 करोड़ रुपये रह गई।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,012.59 करोड़ रुपये घटकर 4,53,557.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 1,050.26 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,56,523.48 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four of Sensex's top 10 companies increase market capitalization by Rs 1.14 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे