इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग व्यवस्था मजबूत करने के लिए फोर्टम चार्ज का चार्ज प्ल्स जोन के साथ समझौता
By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:36 IST2021-12-21T21:36:23+5:302021-12-21T21:36:23+5:30

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग व्यवस्था मजबूत करने के लिए फोर्टम चार्ज का चार्ज प्ल्स जोन के साथ समझौता
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग तंत्र को मजबूत करने के लिए चार्ज प्ल्स जोन के साथ एक समझौता किया है।
फोर्टम चार्ज बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए चार्जिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। वही चार्ज प्ल्स जोन ईवी चार्जिंग का बुनियादी ढांचा प्रदान करती है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (फोर्टम सी एंड डी) ने चार्ज प्ल्स जोन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद ईवी उपयोगकर्ता को दोनों कंपनियों के बड़े ईवी चार्जिंग तंत्र तक पहुंच प्रदान करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।