गौतम अदाणी की जीवन यात्रा बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत?, पवार ने कहा-मुंबई आए और शून्य से की शुरुआत, आज व्यवसाय 23 राज्यों में फैला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2025 16:38 IST2025-12-28T15:06:47+5:302025-12-28T16:38:59+5:30

गौतम अदाणी ने शरद पवार को अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता ने जमीनी हकीकत को राष्ट्रीय एजेंडे के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है।

Former Maharashtra CM Sharad Pawar said life journey Gautam Adani inspiration hardworking youth dream big came Mumbai started scratch today spread 23 states  | गौतम अदाणी की जीवन यात्रा बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत?, पवार ने कहा-मुंबई आए और शून्य से की शुरुआत, आज व्यवसाय 23 राज्यों में फैला

file photo

Highlightsशरद पवार ने कहा कि अदाणी गुजरात के सूखा-प्रभावित बनासकांठा जिले से आते हैं।मुंबई आए और बिल्कुल शून्य से शुरुआत की तथा आज उनका व्यवसाय देश के 23 राज्यों में फैला हुआ है।अदाणी का यह सफर मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं।

बारामतीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी की जीवन यात्रा बड़े सपने देखने वाले मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पवार ने पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। अदाणी समूह के अध्यक्ष द्वारा वित्त-पोषित यह उत्कृष्टता केंद्र पवार परिवार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत स्थापित किया गया है। शरद पवार ने कहा कि अदाणी गुजरात के सूखा-प्रभावित बनासकांठा जिले से आते हैं।

वह मुंबई आए और बिल्कुल शून्य से शुरुआत की तथा आज उनका व्यवसाय देश के 23 राज्यों में फैला हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘अदाणी का यह सफर मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं।’’ अदाणी ने शरद पवार को अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता ने जमीनी हकीकत को राष्ट्रीय एजेंडे के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है।

अदाणी ने कहा, ‘‘मुझे पवार साहब को तीन दशक से अधिक समय से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैंने उनसे जो कुछ सीखा है, उसकी कोई तुलना नहीं है, लेकिन ज्ञान से परे उनकी बुद्धिमत्ता और गहरी सहानुभूति ही है, जिसने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है।’’ उद्योगपति ने कहा, ‘‘बारामती परिवर्तन और असीम संभावनाओं का प्रतीक है, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।

यहां दर्जनों बार आने के बाद, उन्होंने यहां जो हासिल किया है वह स्थानीय विकास से कहीं बढ़कर है।’’ पवार के लिए बारामती इस बात का प्रतिबिंब है कि भारत को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। अदाणी ने कहा कि पवार चाहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हों या केंद्रीय मंत्री रहे हों, उन्होंने दलगत सीमाओं से ऊपर देश की कृषि नीति, सहकारी संस्थाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आकार दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके जैसे नेता हमें यह याद दिलाते हैं कि अच्छी राजनीति केवल नारों तक सीमित नहीं होती, बल्कि इस समझ पर आधारित होती है कि हमारा देश अकेली जीत से नहीं, बल्कि जनता और संस्थाओं के निरंतर और संतुलित सहयोग से आगे बढ़ता है।’’ कृत्रिम मेधा (एआई) के बारे में अदाणी ने कहा कि यह ‘‘हमारे संचालन और ग्राहकों को सेवा देने के तरीके’’ को बदल देगा।

अदाणी ने कहा, ‘‘इस एआई केंद्र के साथ हमारी साझेदारी को एक गहरा अर्थ मिलता है। यह साझेदारी तकनीकी क्षमताओं के निर्माण के प्रति एक प्रतिबद्धता है, जहां एआई अनुसंधान, इंजीनियरिंग और कार्यान्वयन एक एकीकृत जुनून के साथ आगे बढ़ते हैं।’’ इस अवसर पर राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

राकांपा (एसपी) के विधायक रोहित पवार और विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष युगेंद्र पवार भी कार्यक्रम में मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘अदाणी परिवार के साथ हमारा 30 साल पुराना रिश्ता है। अगर मुझे कोई अच्छी या बुरी खबर देनी होती है,

तो मैं गौतम भाई को खुलकर, एक बहन की तरह बताती हूं। वह मेरे बड़े भाई हैं। रिश्तों की गर्माहट जीडीपी के आंकड़ों से नहीं बनती।’’ अदाणी ने 2022 में पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती में विज्ञान और नवाचार गतिविधि केंद्र के उद्घाटन में भाग लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था।

Web Title: Former Maharashtra CM Sharad Pawar said life journey Gautam Adani inspiration hardworking youth dream big came Mumbai started scratch today spread 23 states 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे