विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.64 अरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:44 IST2021-09-24T22:44:50+5:302021-09-24T22:44:50+5:30

Forex reserves down $1.47 billion to $639.64 billion | विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.64 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.64 अरब डॉलर पर

मुंबई, 24 सितंबर देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

इससे पिछले 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया था। इससे पूर्व तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया था।

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में दर्शाया गया है कि 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से विदेशीमुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशीमुद्रा आस्तियां (एफसीए) 89.2 करोड़ डॉलर घटकर 577.986 अरब डॉलर रह गई। डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार भी 56.7 करोड़ डॉलर घटकर 37.103 अरब डॉलर रह गया।

आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर घटकर 19.434 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशीमुद्रा भंडार भी 80 लाख डॉलर घटकर 5.119 अरब डॉलर रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forex reserves down $1.47 billion to $639.64 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे