विदेशी मुद्रा भंडार में आई 24.82 करोड़ डॉलर की कमी, घटकर 405.81अरब डॉलर

By भाषा | Published: July 13, 2018 08:59 PM2018-07-13T20:59:30+5:302018-07-13T20:59:30+5:30

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 29 लाख डॉलर बढ़कर 1.489 अरब डॉलर हो गया। 

foreign reserve decreased by 24.82 crore dollar now it is 405.81 crore dollar | विदेशी मुद्रा भंडार में आई 24.82 करोड़ डॉलर की कमी, घटकर 405.81अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार में आई 24.82 करोड़ डॉलर की कमी, घटकर 405.81अरब डॉलर

मुंबई , 13 जुलाई (भाषा) देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह जुलाई को समाप्त सप्ताह में 24.82 करोड़ डॉलर घटकर 405.81 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी के बावजूद आयी है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है। 

इससे पहले के सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.76 अरब डालर घटकर 406.06 अरब डॉलर रह गया था। 

इससे पूर्व विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। आठ सितंबर 2017 को मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघ गया था लेकिन उसके बाद से उसमें उतार चढ़ाव बना रहा। 

रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्राभंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा , विदेशी मुद्रा आस्तियां 7.39 करोड़ डॉलर की मामूली वृद्धि के साथ 380.792 अरब डॉलर की हो गयीं। 

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले मुद्राभंडार में रखे गये विदेशी मुद्रा आस्तियां , यूरो , पौंड और येन जैसी गैर - अमेरिकी मुद्राओं की मूल्य वृद्धि अथवा उनके अवमूल्यन के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करता है। 

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 32.99 करोड़ डॉलर घटकर 21.039 अरब डॉलर रह गया। 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 29 लाख डॉलर बढ़कर 1.489 अरब डॉलर हो गया। 

केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.489 अरब डॉलर का हो गया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: foreign reserve decreased by 24.82 crore dollar now it is 405.81 crore dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे