विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अबतक शुद्ध रूप से 6,452 करोड़ रुपये निकाले

By भाषा | Published: May 16, 2021 11:03 AM2021-05-16T11:03:53+5:302021-05-16T11:03:53+5:30

Foreign portfolio investors have pulled out a net Rs 6,452 crore so far in May. | विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अबतक शुद्ध रूप से 6,452 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अबतक शुद्ध रूप से 6,452 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली, 16 मई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजार से मई में अबतक 6,452 करोड़ रुपये निकाले हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण निवेशक धारणा प्रभावित होने के बीच बाजार से निवेश राशि निकाली गयी।

डिपोजिटरी आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 14 मई के बीच शेयर बाजारों से 6,427 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये बांड बाजार से निकाले।

इस दौरान शुद्ध रूप से 6,452 करोड़ रुपये बाजार से निकाले गये।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश अधिकारी वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफपीआई निकासी का कारण कोविड-महामारी की दूसरी लहर, इसकी रोकथाम के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये ‘लॉकडाउन’ तथा इसके कारण जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि और कंपनियों के आय और लाभ पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता है।’’

इससे पिछले महीने में, शेयर बाजार और बांड बाजार से शुद्ध रूप से कुल 9,435 करोड़ रुपये की निकासी गयी थी।

ग्रे के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला वास्तविक प्रभाव अभी साफ नहीं है, लेकिन निवेशक परेशान तथा सतर्क हैं।

मॉर्निंग स्टार इंडिया के एसोसएिट निदेशक-शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई का ध्यान अब आर्थिक आंकड़ों के साथ इस बात पर है कि भारत कितनी जल्दी आर्थिक गति को प्राप्त करता है। अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसका नकारात्मक असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign portfolio investors have pulled out a net Rs 6,452 crore so far in May.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे