कोरोना के बाद पहली बार इस साल कर्मचारियों के सालाना वेतन में हो सकती है बढ़ोतरी, रिपोर्ट का दावा- 8.13 प्रतिशत तक बढ़ सकती है सैलेरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2022 05:38 PM2022-05-12T17:38:44+5:302022-05-12T17:43:39+5:30

बता दिया जाय कि यह टीमलीज सर्विसेज की एक वार्षिक रिपोर्ट है जिसमें 17 क्षेत्रों और नौ शहरों में 2,63,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन भुगतान को ध्यान में रखा गया है।

For first time after Corona 19 may be an increase in employees annual salary this year claims report salary may increase by 8.13 percent | कोरोना के बाद पहली बार इस साल कर्मचारियों के सालाना वेतन में हो सकती है बढ़ोतरी, रिपोर्ट का दावा- 8.13 प्रतिशत तक बढ़ सकती है सैलेरी

कोरोना के बाद पहली बार इस साल कर्मचारियों के सालाना वेतन में हो सकती है बढ़ोतरी, रिपोर्ट का दावा- 8.13 प्रतिशत तक बढ़ सकती है सैलेरी

Highlightsइस साल औसत वेतनवृद्धि के लगभग 8.13 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई जा रही है। कोविड 19 से उभरने के बाद यह देखने को मिला है। सबसे अधिक वेतनवृद्धि में अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहर शामिल है।

मुंबई: देश के कोविड-19 महामारी से संबंधित बाधाओं से उबरने के साथ इस साल औसत वेतनवृद्धि लगभग 8.13 प्रतिशत रह सकती है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। टीमलीज की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ‘द जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर रिपोर्ट’ के अनुसार, पिछले दो वर्षों की मुकाबले इस साल लगभग सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के सालाना वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, वेतनवृद्धि सीमित ही रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में 17 क्षेत्रों की हुई है समीक्षा

इस रिपोर्ट में 17 क्षेत्रों की समीक्षा की गई है। इस समीक्षा में से 14 क्षेत्रों ने वेतन में 10 प्रतिशत से कम की वृद्धि की संभावना जताई गई है। वहीं औसत वेतनवृद्धि 8.13 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। आपको बता दें कि यह टीमलीज सर्विसेज की एक वार्षिक रिपोर्ट है जिसमें 17 क्षेत्रों और नौ शहरों में 2,63,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन भुगतान को ध्यान में रखा गया है। 

इन शहरों में सबसे अधिक वेतनवृद्धि हुई

रिपोर्ट के अनुसार, भौगोलिक आधार पर सबसे अधिक वेतनवृद्धि (12 प्रतिशत और उससे अधिक) देने वाले शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इसके अलावा वेतन में सालाना आधार पर सबसे अधिक वृद्धि (दस प्रतिशत से अधिक) ई-कॉमर्स और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में होने की संभावना है। 

अब वेतन कटौती का दौर हुआ समाप्त- टीमलीज सर्विसेज

टीमलीज सर्विसेज की सह-संस्थापक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष रितुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हालांकि, वेतन बढ़ोतरी अभी 10 प्रतिशत से कम है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब वेतन कटौती का दौर समाप्त हो गया है। पुनरुद्धार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मांग बढ़ने से वेतनवृद्धि कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की ओर है।’’

Web Title: For first time after Corona 19 may be an increase in employees annual salary this year claims report salary may increase by 8.13 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे