खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:59 IST2021-04-06T21:59:37+5:302021-04-06T21:59:37+5:30

Food Minister reviews modernization plan of CWC | खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की

खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की

नयी दिल्ली, छह अप्रैल खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के आधुनिकीकरण और परिसंपत्ति मौद्रीकरण योजना की समीक्षा की और 2023 के अंत तक भंडारण क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने पर जोर दिया।

उन्होंने सीडब्ल्यूसी से खाद्यान्न के लिए आधुनिक गोदाम (साइलो) के अलावा प्राथमिकता के आधार पर शीत गृह भंडारण सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देने को कहा।

मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि सीडब्ल्यूसी को वर्ष 2023 के अंत तक अपनी भंडारण क्षमता को दोगुना करना चाहिए और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य तय करना चाहिए। इस समय निगम की भंडारण क्षमता 125 लाख टन है।

एक बयान में गोयल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी को पूरे देश में गेहूं और चावल के भंडारण के लिए आधुनिक साइलो का निर्माण करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक अनाज को अधिक समय तक संग्रहित किया जा सके।

गोयल ने निगम को सहकारी नाफेड के साथ मिलकर प्याज, आलू और टमाटर के भंडारण के लिए अधिक शीत गृह सुविधाएं बनाने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food Minister reviews modernization plan of CWC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे