इस साल त्योहारों पर Myntra निकाल रहा है 16000 नौकरियां; रिपोर्ट का दावा- सभी सेक्टर्स में की जाएगी भर्ती

By आजाद खान | Published: September 10, 2022 09:08 AM2022-09-10T09:08:01+5:302022-09-10T09:28:36+5:30

आपको बता दें कि इसी सीजन में कंपनी ने पिछले साल 10 हजार नौकरियां निकाली थी। वहीं इस बार कंपनी 16 हजार भर्तियां निकाल रही है।

flipkart fashion brand Myntra creating 16000 jobs on festivals this year will be recruited in all sectors report | इस साल त्योहारों पर Myntra निकाल रहा है 16000 नौकरियां; रिपोर्ट का दावा- सभी सेक्टर्स में की जाएगी भर्ती

फोटो सोर्स: Facebook Page Myntra

Highlightsइस साल त्योहारों के सीजन पर मिंत्रा 16 हजार नौकरियां निकाल रहा है।कंपनी द्वारा यह भर्ती हर सेक्टर में की जाएगी। कंपनी को इस साल सेल ज्यादा होने की उम्मीद के कारण यह भर्ती हो रही है।

नई दिल्ली:फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन फैशन शाखा मिंत्रा इस साल त्योहारों के सीजन पर 16 हजार जॉब्स को निकाल रही है। इन भर्ती को आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए निकाला जा रहा है। इस बात की जानकारी मिंत्रा की एचआर चीफ ऑफिसर नूपुर नागपाल ने दी है। 

आपको बता दें कि पिछले साल भी इसी सीजन में मिंत्रा ने 11 हजार नौकरियां निकाली थी जिसमें सात हजार लोगों को डायरेक्ट नौकरी दी गई थी। इस साल कंपनी की बिक्री ज्यादा होने वाली है इसलिए उनके द्वारा अपने लेबर फोर्स को बढ़ाया जा रहा है। 

16 हजार जॉब्स पर मिंत्रा को क्या कहा है

बिजनेस डेली द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल त्याहारों के सीजन पर मिंत्रा डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस हैंडलिंग के कामों के लिए 16 हजार नौकरियां निकाल रहा है। 

इस पर बोलते हुए कंपनी की एचआर चीफ नूपुर नागपाल ने कहा कि ये जो भर्तियां होंगी उन में 10 हजार डायरेक्ट भर्ती रहेगी जिसमें से एक हजार कर्मचारियों को संपर्क सेंटर में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे छह हजार नौकरियों की भर्ती इन डायरेक्ट रुप से होगी। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के आधे कर्मचारी कंपनी में रहेंगे और आगे काम भी करेंगे, वहीं संपर्क केंद्र के कर्मचारियों का जब तक कैन्ट्राक पूरा नहीं हो जाता है, वे यहां कंपनी में काम करते रहेंगे। 

इन सेक्टर में मिलेंगे काम

इस साल जो भर्तियां होगी वह सॉर्टिंग, पैकिंग, पिकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, डिलीवरी और रिटर्न इंस्पेक्शन के साथ-साथ कार्गो फ्लीट मैनेजमेंट वाले सेक्टर में होगी। आपको बता दें कि त्योहारों की सीजन में अधिकांश ई-कॉमर्स, रिटेल और लॉजिस्टिक्स फर्म में उछाल रहती है जिस कारण उन्हें भारी तादात में लेबर फोर्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह भर्तियां की जाती है। 

वैसे भी कोरोना के कारण पिछले दो सालों से ये कंपनियां कुछ ज्यादा मुनाफा नहीं कर पाई है। ऐसे में इस साल जब माहौल पहले से थोड़ा ठीक है, ऐसे में ये कंपनियां यह मौका गवाना नहीं चाहती है। 
 

Web Title: flipkart fashion brand Myntra creating 16000 jobs on festivals this year will be recruited in all sectors report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे