वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से कहा, खर्च को संशोधित लक्ष्य तक सीमित रखें

By भाषा | Published: November 25, 2020 10:20 PM2020-11-25T22:20:01+5:302020-11-25T22:20:01+5:30

Finance Ministry told ministries, keep spending limited to revised target | वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से कहा, खर्च को संशोधित लक्ष्य तक सीमित रखें

वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से कहा, खर्च को संशोधित लक्ष्य तक सीमित रखें

नयी दिल्ली, 25 नवंबर वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मंत्रालयों और विभागों से चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में अपने खर्च को संशोधित अनुमान (आरई) के लक्ष्य तक सीमित रखने को कहा है।

वित्त मंत्रालय कोविड-19 संकट की वजह राजस्व में आ रही गिरावट के मद्देनजर खर्चों को सीमित रखना चाहता है।

वित्त वर्ष 2020-21 का संशोधित अनुमान तय करने और 2021-22 के बजट अनुमान के लिए बजट बैठकें 16 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच आयोजित की गईं।

वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्रालयों और विभागों से बैठक में तय व्यय की सीमा का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाता है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्तीय सलाहकार यह सुनिश्चित करें कि 2020-21 के संशोधित अनुमान की बैठकों में व्यय की जो सीमा तय की गई है उसका कड़ाई से अनुपालन हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry told ministries, keep spending limited to revised target

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे