वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महिला सदस्यों के लिए चाय सत्र आयोजित किया

By भाषा | Published: July 11, 2021 10:57 PM2021-07-11T22:57:49+5:302021-07-11T22:57:49+5:30

Finance Minister organizes tea session for women members of Union Council of Ministers | वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महिला सदस्यों के लिए चाय सत्र आयोजित किया

वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महिला सदस्यों के लिए चाय सत्र आयोजित किया

नयी दिल्ली, 11 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सभी 11 महिला सदस्यों के लिए एक चाय सत्र का आयोजन किया।

मौजूदा कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं रेणुका सिंह सरुता के अलावा, बुधवार को सरकार में शामिल की गयी सात नयी महिला मंत्रियों ने इस चाय सत्र का आनंद उठाया।

बुधवार को मंत्रिपरिषद से बाहर किए जाने वाले लोगों में केवल एक महिला मंत्री शामिल थी। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी को मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया।

वित्त मंत्री के ट्विटर पर लिखा गया, "निर्मला सीतारमण ने आज अपने घर पर आयोजित एक चाय सत्र में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की।"

मंत्रिपरिषद की नयी महिला सदस्य - विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभना करंदलाजे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार तथा रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश चाय सत्र में शामिल हुईं।

सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने भी हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister organizes tea session for women members of Union Council of Ministers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे