असम विधानसभा में वित्त मंत्री ने चार विधेयक पेश किए
By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:55 IST2021-07-14T17:55:58+5:302021-07-14T17:55:58+5:30

असम विधानसभा में वित्त मंत्री ने चार विधेयक पेश किए
गुवाहाटी, 14 जुलाई असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बुधवार को असम विधानसभा में कृषि आयकर, मूल्य वर्धित कर, निर्दिष्ट भूमि पर कराधान और बिजली शुल्क से संबंधित चार विधेयक पेश किए।
उन्होंने असम कृषि आयकर (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया, जिसमें अनुपालन को लागू करने के लिए देर से रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना राशि बढ़ाने का प्रावधान है।
इसके अलावा नियोग ने असम मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक, 2021 को पेश किया, जिसमें डीलरों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ई-वॉयस जारी करने का विकल्प देने के लिए अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।