छोटे व्यवसायों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फेसबुक और इंडिफी में साझेदारी

By भाषा | Published: August 20, 2021 07:27 PM2021-08-20T19:27:20+5:302021-08-20T19:27:20+5:30

Facebook and Indifi partner to provide credit facility to small businesses | छोटे व्यवसायों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फेसबुक और इंडिफी में साझेदारी

छोटे व्यवसायों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फेसबुक और इंडिफी में साझेदारी

फेसबुक इंडिया ने छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) की मदद के लिए 'लघु व्यवसाय ऋण पहल' शुरू की है। फेसबुक इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसके प्लेटफार्म पर विज्ञापन देने वाले व्यवसायों को स्वतंत्र ऋणदाता भागीदारों के जरिये कम समय में रिण उपलब्ध कराया जायेगा। भारत पहला और एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ फेसबुक इस तरह का कार्यक्रम चला रहा है। यह कार्यक्रम भारत के 200 कस्बों और शहरों में पंजीकृत व्यवसायों के लिए खुला है। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने वर्चुअल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे उद्यमियों के लिए व्यवसाय ऋण को अधिक आसानी से उपलब्ध बनाने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के भीतर ऋण अंतर को कम करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में फेसबुक की कोई राजस्व हिस्सेदारी नहीं है और किसी भी लघु एवं मध्यम उद्यम को मिलने वाले कर्ज में से राशि फेसबुक पर खर्च करने का कोई दायित्व नहीं होगा। मोहन ने कहा कि फेसबुक की इंडिफी के साथ भागीदारी के तहत फेसबुक के मंच पर विज्ञापन देने वाले छोटे उद्यमी पांच लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं जिस पर उन्हें पूर्व निर्धारित 17 से 20 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। आवेदकों से इंडिफि रिण आवेदनों पर कोई प्रसंस्करण शुल्क भी नहीं लेगा। इसके अलावा इंडिफी सभी दस्तावेज औपचारिकताओं को पूरा करने वाले कर्ज लेनदारों को पांच कार्य दिवसों के भीतर ऋण राशि का वितरण करेगा। छोटे व्यवसाय जो पूर्ण या आंशिक रूप से महिलाओं के स्वामित्व वाले हैं, वे इंडिफी से लागू ऋण ब्याज दर पर प्रति वर्ष विशेष 0.2 प्रतिशत की विशेष छूट भी प्राप्त करेंगें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook and Indifi partner to provide credit facility to small businesses

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे