निर्यात फरवरी में 0.67 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा बढ़कर 12.62 अरब डॉलर पहुंचा
By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:38 IST2021-03-15T18:38:50+5:302021-03-15T18:38:50+5:30

निर्यात फरवरी में 0.67 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा बढ़कर 12.62 अरब डॉलर पहुंचा
नयी दिल्ली, 15 मार्च देश का निर्यात फरवरी में 0.67 प्रतिशत बढ़कर 27.93 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 6.96 प्रतिशत बढ़कर 40.54 अरब डॉलर पहुंच गया।
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 12.62 अरब डॉलर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी माह में 10.16 अरब डॉलर था।
आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान निर्यात 12.23 प्रतिशत घटकर 256.18 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी अवधि में 291.87 अरब डॉलर था।
आलोच्य अवधि में आयात 23.11 प्रतिशत घटकर 340.8 अरब डॉलर रहा।
फरवरी में तेल आयात 16.63 प्रतिशत घटकर 8.99 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान यह 40.18 प्रतिशत घटकर 72.08 अरब डॉलर रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।