जनवरी के पहले पखवाड़े में 11 प्रतिशत बढ़ा निर्यात :अधिकारी

By भाषा | Published: January 15, 2021 10:52 PM2021-01-15T22:52:30+5:302021-01-15T22:52:30+5:30

Exports increased 11 percent in first fortnight of January: official | जनवरी के पहले पखवाड़े में 11 प्रतिशत बढ़ा निर्यात :अधिकारी

जनवरी के पहले पखवाड़े में 11 प्रतिशत बढ़ा निर्यात :अधिकारी

नयी दिल्ली, 15 जनवरी इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से जनवरी के पहले पखवाड़े (एक से 14 जनवरी) में देश का निर्यात सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 11.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल एक से 14 जनवरी के दौरान निर्यात 10.65 अरब डॉलर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि एक से 14 जनवरी के दौरान आयात भी 6.58 प्रतिशत बढ़कर 18 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 16.91 अरब डॉलर था।

समीक्षाधीन अवधि में फार्मास्युटिकल्स निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 7.86 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं इंजीनियरिंग निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 24.36 करोड़ डॉलर रहा। नवंबर, 2020 में देश के निर्यात में 8.74 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

दिसंबर, 2020 में निर्यात में मामूली 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports increased 11 percent in first fortnight of January: official

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे