वित्त वर्ष 2021-22 में जीईएम पोर्टल से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खरीद की उम्मीद

By भाषा | Updated: February 21, 2021 14:30 IST2021-02-21T14:30:35+5:302021-02-21T14:30:35+5:30

Expect to buy over Rs 1 lakh crore from GEM portal in FY 2021-22 | वित्त वर्ष 2021-22 में जीईएम पोर्टल से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खरीद की उम्मीद

वित्त वर्ष 2021-22 में जीईएम पोर्टल से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खरीद की उम्मीद

नयी दिल्ली, 21 फरवरी सार्वजनिक खरीद पोर्टल जीईएम से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान वस्तुओं और सेवाओं की एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीद होने की उम्मीद है। इस दौरान रक्षा मंत्रालय और पीएसयू से खरीदारी तेजी से बढ़ने का अनुमान है।

सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी, जहां से सभी सरकारी मंत्रालय एवं विभाग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

जीईएम के सीईओ तलीन कुमार ने कहा कि 2020-21 में ऑर्डर मूल्य 37,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले साल 22,896 करोड़ रुपये था।

कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मार्च 2021 तक रेल मंत्रालय के शामिल होने के साथ जीईएम अगले वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मूल्य की ओर बढ़ रहा है, जो तीन गुना वृद्धि को दर्शाता है।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) ने इस साल अब तक जीईएम पर 3,372 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की है। इसी तरह रक्षा मंत्रालय ने इस साल अब तक 3,406 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expect to buy over Rs 1 lakh crore from GEM portal in FY 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे