विस्तार ने मुंबई-माले मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया
By भाषा | Updated: March 3, 2021 15:55 IST2021-03-03T15:55:03+5:302021-03-03T15:55:03+5:30

विस्तार ने मुंबई-माले मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया
नयी दिल्ली, तीन मार्च विमानन कंपनी विस्तार ने बुधवार को मुंबई-माले मार्ग पर अपनी पहली उड़ान का परिचालन किया। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि यह उड़ान मुंबई हवाई अड्डे से 10.10 बजे रवाना हुई।
बयान में कहा गया, ‘‘मालदीव गणराज्य के साथ भारत के ट्रांसपोर्ट बबल समझौते के तहत एयरलाइन सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी।’’
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, 24 से अधिक देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।