फिर एकबार मोदी सरकार के पूर्वानुमान से रुपया मजबूत, 79 पैसे उछलकर 69.44 पर पहुंचा

By भाषा | Published: May 20, 2019 10:59 AM2019-05-20T10:59:43+5:302019-05-20T10:59:43+5:30

मतदान बाद जारी सर्वेक्षणों में एक बार फिर मोदी सरकार आने के अनुमान जारी हुये हैं। इससे शेयर बाजार के साथ साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में तेजी का रुख रहा।

Exit Poll Effect: rupee strengthened by 79 paise, reaching 69.44 agaisnt Dollar | फिर एकबार मोदी सरकार के पूर्वानुमान से रुपया मजबूत, 79 पैसे उछलकर 69.44 पर पहुंचा

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsमतदान बाद जारी सर्वेक्षणों में एक बार फिर मोदी सरकार आने के अनुमान जारी हुये हैं। शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख का विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर भी असर रहा।

मुंबई, 20 मई (भाषा): मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 69.44 रुपये पर पहुंच गया। मतदान बाद जारी सर्वेक्षणों में एक बार फिर मोदी सरकार आने के अनुमान जारी हुये हैं। इससे शेयर बाजार के साथ साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में तेजी का रुख रहा।

शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख का विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर भी असर रहा। कारोबार की शुरुआत में रुपया 70.36 रुपये प्रति डालर पर खुला और उसके बाद जल्द ही तेजी की रफ्तार पकड़ता हुआ 69.44 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार शुरुआती कारोबार में इसमें 79 पैसे की तेजी दर्ज की गई। गत सप्ताहांत शुक्रवार को रुपया 70.23 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

शेयर मार्केट में भी उछाल

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने के बाद शेयर बाजार भी गर्म हो गया और उसमें भी तेजी देखी गई है। सप्ताह के शुरुवाती कारोबारी के दिन सेंसेक्स 907 अंकों के साथ उछाल पर है। वहीं, निफ्टी भी 250 अंकों के साथ तेजी पर है। संसेक्स खबर लिखे जाने तक 38,838.57  अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। इधर, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 12 फीसदी की उछाल देखी गई है। बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे आने से भी पहले भी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी। 

Web Title: Exit Poll Effect: rupee strengthened by 79 paise, reaching 69.44 agaisnt Dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे