एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की

By भाषा | Published: September 2, 2021 10:45 PM2021-09-02T22:45:48+5:302021-09-02T22:45:48+5:30

Exim Bank extends $40 million loan facility to Maldives | एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की

एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की

भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने मालदीव सरकार को भारत सरकार की ओर से 4 करोड़ डॉलर (292 करोड़ रुपये) की ऋण सुविधा प्रदान की है। इस सहायता का इस्तेमाल खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जायेगा। एक्जिम बैंक ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके साथ ही एक्ज़िम बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से मालदीव सरकार को अब तक कुल 1.33 अरब डॉलर की ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। इससे पहले, कुल पाँच ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। यह ऋण सुविधा मालदीव सरकार को आवासीय परियोजना, ग्रेटर माले संपर्क परियोजना जल और जल शोधन परियोजनाओं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना, सड़क निर्माण और खेल संबंधित ढांचागत सुविधाओं आदि के लिये दी गयी हैं। इस ऋण सुविधा सहित एक्‍ज़िम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सोवियत संघ से अलग हुए देशों (सीआईएस देशों) को मिलाकर 62 देशों को 25.68 अरब डॉलर की कुल 260 ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exim Bank extends $40 million loan facility to Maldives

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे