एक्जिम बैंक का अनुमान चौथी तिमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़ेगा निर्यात
By भाषा | Updated: March 15, 2021 14:25 IST2021-03-15T14:25:51+5:302021-03-15T14:25:51+5:30

एक्जिम बैंक का अनुमान चौथी तिमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़ेगा निर्यात
मुंबई, 15 मार्च एक्जिम बैंक ने सोमवार को कहा कि मार्च में समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के दौरान वस्तुओं का निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.9 प्रतिशत बढ़कर 78.6 अरब डालर तक पहुंच सकता है। हालांकि, वर्ष के दौरान सकल निर्यात कारोबार 279.4 अरब डालर रहने का अनुमान है जो कि एक साल पहले के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत कम होगा।
बैंक के अनुसार इसमें गैर- तेल निर्यात एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 73.9 अरब डालर रह सकता है।
एक्जिम बैंक ने एक वक्तव्य में यह अनुमान व्यक्त करते हुये कहा कि इसस पहले वित्त वर्ष 2019- 20 की मार्च तिमाही में वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 74.9 अरब डालर और इसमें भी गैर- तेल वस्तुओं का निर्यात 65.9 अरब डालर रहा था।
बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान सकल निर्यात 279.4 अरब डालर तक रह सकता है। यह पिछले साल के मुकाबले 10.8 प्रतिशत कम होगा। इसमें गैर- तेल उत्पादों का निर्यात 256.8 अरब डालर रह सकता है। यह आंकड़ा एक साल पहले के इस वर्ग के निर्यात के मुकाबले 5.6 प्रतिशत कम है।
वर्ष के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में आई गिरावट के पीछे वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में आई गिरावट को मुख्य वजह माना जा रहा है। महामारी फैलने के कारण परिवहन और लाजिस्टिक्स क्षेत्र में ईंधन की मांग काफी कम हो गई थी।
वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही में वाणिज्यिक निर्यात 36.7 प्रतिशत गिरकर 51.3 अरब डालर रह गया था। एक साल पहले पहली तिमाही में देश से 81.1 अरब डालर का निर्यात किया गया था। इस दौरान आयात में भी 52.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 60.4 अरब डालर रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 127 अरब डालर का आयात किया गया था।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2020 की अवधि में व्यापार घाटा कम होकर 57.5 अरब डालर रहा गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 125.9 अरब डालर पर था।
एक्जिम बैंक प्रत्येक तिमाही वस्तु निर्यात और गैर- तेल निर्यात के बारे में अपने अनुमान जारी करता है। यह अनुमान वह बैंक के प्रमुख सूचकांक के आधार पर जारी करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।