ईएसआईसी ने कर्नाटक में दो 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के लिये जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:48 IST2021-09-10T21:48:53+5:302021-09-10T21:48:53+5:30

ESIC approves land acquisition for two 100 bedded hospitals in Karnataka | ईएसआईसी ने कर्नाटक में दो 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के लिये जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दी

ईएसआईसी ने कर्नाटक में दो 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के लिये जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 10 सितंबर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शुक्रवार को कर्नाटक के हरोहोली और नरसापुर में 100 बिस्तरों वाले दो नए ईएसआईसी अस्पतालों के लिये 5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ईएसआईसी की उत्तराखंड के ऋषिकेश में संपन्न बैठक में इस तरह की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मंत्रालय के बयान के अनुसार यादव ने कर्नाटक के हरोहोली और नरसापुर में 100 बिस्तरों वाले दो नए ईएसआईसी अस्पतालों के लिये 5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण, केरल के लिए सात नए ईएसआईसी औषधालयों सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में केंद्र सरकार अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं की तत्काल पहुंच सुनिश्चित करके सेवाओं के लक्षित वितरण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ का विस्तार 30 जून 2022 तक किये जाने की घोषणा की। यह उन बीमित व्यक्तियों को 3 महीने के लिए कुल वेतन का 50 प्रतिशत बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है जो किसी भी कारण से अपनी नौकरी खो देते हैं।

बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जहां कहीं भी ईएसआईसी अस्पतालों में जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, मरीजों को उन सेवाओं का लाभ लेने के लिए पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा। इसके अलावा, जहां कहीं भी ईएसआई सुविधा बीमित व्यक्ति से 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है, मरीज इस स्थिति में सीधे इलाज के लिए पैनल में शामिल अस्पतालों में जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के लिए 30 बिस्तरों वाले एक अस्पताल को भी मंजूरी दी गयी। इसके अलावा ईएसआईसी कोविड राहत योजना के लिए दीर्घकालिक देनदारियों को प्रदान करने को लेकर अलग से एक निधि को भी मंजूरी दी गई।

यह भी निर्णय किया गया कि दिल्ली के रोहिणी में अस्थायी ढांचे से काम कर रहे ईएसआईसी डेंटल कॉलेज को ईएसआईसी अस्पताल बसई दारापुर परिसर में स्थित नये भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।

बैठक में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, राज्यसभा सांसद डोला सेन, श्रम सचिव अपूर्व चंद्रा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ESIC approves land acquisition for two 100 bedded hospitals in Karnataka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे