गैस कनेक्शन की सुविधा ना होने वाले पात्र परिवार को एक महीने में मिल जाएगा कनेक्शन: खट्टर

By भाषा | Published: August 27, 2021 11:50 PM2021-08-27T23:50:00+5:302021-08-27T23:50:00+5:30

Eligible families who do not have gas connection facility will get connection in a month: Khattar | गैस कनेक्शन की सुविधा ना होने वाले पात्र परिवार को एक महीने में मिल जाएगा कनेक्शन: खट्टर

गैस कनेक्शन की सुविधा ना होने वाले पात्र परिवार को एक महीने में मिल जाएगा कनेक्शन: खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्य में किसी भी घर में घरेलू गैस कनेक्शन नहीं है तो ऐसे पात्र परिवार को एक महीने के भीतर कनेक्शन मिल जाएगा।उन्होंने संबंधित विभाग को सघन अभियान चलाकर उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने यहां एक बैठक के दौरान यह निर्देश दिया। बैठक में केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी। खट्टर ने बैठक की अध्यक्षता की।खट्टर ने साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के तहत एक नवंबर 2021 से पहले हर गांव के हर घर में पेयजल कनेक्शन देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।बाद में एक अन्य बैठक की अध्यक्षता करने के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि रेवाड़ी जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण के लिए करीब 200 एकड़ भूमि की जरूरत है। इसमें से करीब 140 एकड़ जमीन, निजी भूस्वामियों के साथ जरूरी बातचीत के बाद खरीदी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eligible families who do not have gas connection facility will get connection in a month: Khattar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे