बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रस्तावित हड़ताल टाली

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:45 IST2021-08-09T20:45:11+5:302021-08-09T20:45:11+5:30

Electricity sector employees postponed the proposed strike on Tuesday | बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रस्तावित हड़ताल टाली

बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रस्तावित हड़ताल टाली

नयी दिल्ली, नौ अगस्त ‘ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने सोमवार को कहा कि बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दिन की हड़ताल पर जाने की योजना टाल दी है।

एआईपीईएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह के बयान के बाद एक दिन की हड़ताल को टाले जाने का निर्णय किया। मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने संसद में पेश किये जाने को लेकर बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को अब तक मंजूरी नहीं दी है।’’

समिति ने आगाह किया है कि संसद के मौजूद सत्र में विधेयक को रखे जाने का कोई भी प्रयास केंद्र सरकार करती है, बिजली कर्मचारी उसी दिन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

एआईपीईएफ के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि समन्वय समिति ने बिजली मंत्रालय को 10 अगस्त की हड़ताल टाले जाने का नोटिस दिया है। इसमें यह भी कहा गया है कि यह हड़ताल उस समय तक के लिये टाली गयी है जब तक सरकार लोगों के ऊर्जा संबंधी अधिकारों को कुचलने के लिये असंवैधानिक विधेयक संसद में पेश करने का प्रयास नहीं करती।

समिति के अनुसार अगर विधेयक को संसद में पेश किया जाता है तो बिजली कर्मचारी उसी दिन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity sector employees postponed the proposed strike on Tuesday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे