Electric two wheelers: नए नियम एक जून से प्रभावी, टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने दिया झटका, दोपहिया के दाम 17000 से 22000 रुपये के बीच बढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 06:54 PM2023-06-01T18:54:48+5:302023-06-01T18:56:38+5:30

Electric two wheelers: टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि फेम-2 (इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और अपनाने को प्रोत्साहन देने की) योजना में संशोधन के बाद उसने आईक्यूब की कीमत संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी है। आईक्यूब के मूल मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी।

Electric two wheelers New rules effective from June 1 TVS Motor, Ather Energy and Ola Electric shock increased prices know what price 17000 to 22000 rupee | Electric two wheelers: नए नियम एक जून से प्रभावी, टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने दिया झटका, दोपहिया के दाम 17000 से 22000 रुपये के बीच बढ़ाई

कंपनी आगे भी बेहतरीन उत्पाद विकल्प देना जारी रखेगी। (file photo)

Highlightsकंपनी आगे भी बेहतरीन उत्पाद विकल्प देना जारी रखेगी। 450एक्स की कीमत बेंगलुरु में शोरूम में अब 1,45,000 रुपये है। प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर बेंगलुरु में 1,65,435 रुपये हो गई है।

Electric two wheelers: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं।

टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि फेम-2 (इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और अपनाने को प्रोत्साहन देने की) योजना में संशोधन के बाद उसने आईक्यूब की कीमत संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी है। आईक्यूब के मूल मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी।

टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने कहा, “फेम-2 अगली कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम हो जाएगी। देश में दोपहिया क्षेत्र में विद्युतीकरण और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आगे भी बेहतरीन उत्पाद विकल्प देना जारी रखेगी।”

एथर एनर्जी ने कहा कि संशोधित फेम-2 सब्सिडी आज (बृहस्पतिवार) से लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है। उसके 450एक्स की कीमत बेंगलुरु में शोरूम में अब 1,45,000 रुपये है। जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर बेंगलुरु में 1,65,435 रुपये हो गई है।

ओला ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये, एस1 (3किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,29,999 रुपये और एस1 एयर (3 किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,09,999 रुपये है। उत्पाद की कीमत अब पहले से लगभग 15,000 रुपये ज्यादा हो गई है। भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिये मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवॉट होगा।

इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिये प्रोत्साहन सीमा ‘एक्स फैक्टरी’ कीमत की 15 प्रतिशत होगी। यह अभी 40 प्रतिशत है। फेम योजना तीन साल के लिये एक अप्रैल, 2019 को शुरू हुई। इससे दो साल के लिये बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर तक कर दिया गया है। 

Web Title: Electric two wheelers New rules effective from June 1 TVS Motor, Ather Energy and Ola Electric shock increased prices know what price 17000 to 22000 rupee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे