इजराइल हवाई अड्डे पर इजिप्टएयर की पहली आधिकारिक उड़ान उतरी
By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:20 IST2021-10-03T18:20:42+5:302021-10-03T18:20:42+5:30

इजराइल हवाई अड्डे पर इजिप्टएयर की पहली आधिकारिक उड़ान उतरी
यरूशलम, तीन अक्टूबर (एपी) मिस्र और इजराइल के बीच 1979 की ऐतिहासिक शांति संधि पर हस्ताक्षर के बाद पहली बार मिस्र के राष्ट्रीय वाहक इजिप्टएयर ने रविवार को इजराइल के लिए अपनी आधिकारिक सीधी उड़ान भरी।
इजिप्टएयर का विमान तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर रविवार को उतरा।
विमानन कंपनी के सहयोगी एयरसिनाई ने सार्वजनिक प्रतिक्रिया के डर से कंपनी के लोगो के बिना दशकों तक इजराइल के लिए उड़ानें संचालित की हैं।
राष्ट्रीय वाहक अब काहिरा और तेल अवीव के बीच इजिप्टएयर के लोगो साथ सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा।
काहिरा में इजरायली दूतावास ने ट्वीट किया कि सीधी उड़ानें ‘‘दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य संकेत है।’’
पिछले हफ्ते बहरीन की गल्फएयर ने इजराइल के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान भरी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।