उन्नीस मेगा फूड पार्क को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास जारी: सरकार

By भाषा | Published: August 17, 2021 08:49 PM2021-08-17T20:49:10+5:302021-08-17T20:49:10+5:30

Efforts on to complete Nineteen Mega Food Parks soon: Government | उन्नीस मेगा फूड पार्क को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास जारी: सरकार

उन्नीस मेगा फूड पार्क को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास जारी: सरकार

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को कहा कि देश में 19 मेगा फूड पार्क को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है जो कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक बयान में कहा कि ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के हिस्से के रूप में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मंत्रालय द्वारा पहचाने गए 22 जल्द खराब होने वाले उत्पादों में मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं। मंत्री की 20 अगस्त को बिहार का दौरा करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बिहार के खगड़िया जिले के मानसी में एक मेगा फूड पार्क का मौके पर ही आकलन करेंगे, जो 70 फीसदी पूरा हो चुका है। वह इस साल अप्रैल में केंद्र द्वारा अनुमोदित मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर ब्लॉक में मेगा फूड पार्क की प्रगति का आकलन करने के लिए बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फूड पार्क क्षेत्र के किसानों को बड़ी मात्रा में लीची, मखाना, केला, आलू और मक्का उगाने में मदद करेंगे और क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। मेगा फूड पार्क की योजना के तहत केंद्र ने अब तक देश में 38 परियोजनाओं और सैद्धांतिक रूप से तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से 22 मेगा फूड पार्क परियोजनाओं को चालू कर दिया गया है। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ खेत से बाजार तक खाद्य प्रसंस्करण के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा सुविधाएं प्रदान करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts on to complete Nineteen Mega Food Parks soon: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे