बिहार में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली के मीटर लगाएगी ईईएसएल

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:17 IST2021-01-30T18:17:39+5:302021-01-30T18:17:39+5:30

EESL to install 23.4 lakh smart prepaid electricity meters in Bihar | बिहार में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली के मीटर लगाएगी ईईएसएल

बिहार में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली के मीटर लगाएगी ईईएसएल

नयी दिल्ली, 30 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने बिहार की दो इकाइयों से राज्य में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए करार किया है।

ईईएसएल ने शनिवार को बयान में कहा है कि यह पहली बार है जब राज्य में इतने बड़े स्तर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे राज्य के बिजली क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।

बयान में कहा गया है कि ईईएसएल ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लि.(एसबीपीडीसीएल) और नॉर्थ बिहार डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लि. (एनबीपीडीसीएल) के साथ राज्य में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीमेड मीटर लगाने के लिए करार किया है।

इस आशय के करार पर बिहार के बिजली मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

यादव ने कहा, ‘‘बिजली क्षेत्र को बड़ा तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिहार के लिए इस चुनौती को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुझे भरोसा है कि इन मीटर से राज्य के बिजली क्षेत्र को काफी फायदा होगा और बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय स्थिति में इससे सुधार आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EESL to install 23.4 lakh smart prepaid electricity meters in Bihar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे