हजारों नौकरी के साथ अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना, शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2023 11:23 AM2023-05-27T11:23:30+5:302023-05-27T11:25:13+5:30

फिजिक्सवाला की शाखा फिजिक्सवाला स्किल्स की योजना कोष से प्रौद्योगिकी और मंच का विकास, देशी भाषा के पाठ्यक्रम सहित सामग्री तैयार करने, उद्योग के विशेषज्ञों को जोड़ने और नौकरी प्रदान करने के लिए परिवेश को मजबूत करने की है।

Education technology company Physicswala announced plans invest Rs 120 crore next two-three years with thousands of jobs | हजारों नौकरी के साथ अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना, शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने की घोषणा

अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है।

Highlightsकंपनी यह निवेश अपने प्रौद्योगिकी कौशल मंचों के विस्तार में करेगी।अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है।व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ स्थानीय भाषाओं में प्रशिक्षण की भी बड़ी कमी है।

नई दिल्लीः शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है। कंपनी यह निवेश अपने प्रौद्योगिकी कौशल मंचों के विस्तार में करेगी। हजारों लोगों को नौकरी की उम्मीद है।

फिजिक्सवाला की शाखा फिजिक्सवाला स्किल्स की योजना कोष से प्रौद्योगिकी और मंच का विकास, देशी भाषा के पाठ्यक्रम सहित सामग्री तैयार करने, उद्योग के विशेषज्ञों को जोड़ने और नौकरी प्रदान करने के लिए परिवेश को मजबूत करने की है।

फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि फिजिक्सवाला स्किल्स का लक्ष्य प्रौद्योगिकी और कौशल विकास पाठ्यक्रमों तक पहुंच को सुगम और सस्ता बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ स्थानीय भाषाओं में प्रशिक्षण की भी बड़ी कमी है।

माहेश्वरी ने कहा, “फिजिक्सवाला स्किल्स अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये का निवेश कर इस खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विशेषज्ञों की ओर से मूल जानकारी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराई जा सके।”

Web Title: Education technology company Physicswala announced plans invest Rs 120 crore next two-three years with thousands of jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे