एडलवीस ने बीमा ब्रोकरेज इकाई में हिस्सेदारी आर्थर गैलाहर को बेची

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:05 IST2021-10-18T20:05:25+5:302021-10-18T20:05:25+5:30

Edelweiss sells stake in insurance brokerage unit to Arthur Gallagher | एडलवीस ने बीमा ब्रोकरेज इकाई में हिस्सेदारी आर्थर गैलाहर को बेची

एडलवीस ने बीमा ब्रोकरेज इकाई में हिस्सेदारी आर्थर गैलाहर को बेची

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि उसकी बीमा ब्रोकरेज इकाई ईजीआईबीएल में बहुलांश हिस्सेदारी आर्थर जे गैलाहर एंड कंपनी को बेचने के बाद कंपनी उसकी अनुषंगी इकाई नहीं रह गयी है।

एडलवीस ने इस साल जुलाई में आर्थर जे गैलाहर एंड कंपनी (एजेजी) द्वारा अपनी अनुषंगी एडलवीस गालाघेरर इंश्योरेंस ब्रोकर्स लि. (ईजीआईबीएल) के अधिग्रहण की सूचना दी थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘जरूरी मंजूरी के बाद कंपनी ने ईजीआईबीएल में अपनी 61 प्रतिशत हिस्सेदारी 18 अक्टूबर, 2021 को एजेजी को हस्तांतरित की।’’

इसके साथ एजेजी की अब ईजीआईबीएल में हिस्सेदारी 91 प्रतिशत हो गयी है। ऐसे में ईजीआईबीएल अब कंपनी की अनुषंगी नहीं रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edelweiss sells stake in insurance brokerage unit to Arthur Gallagher

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे