ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में चंदा कोचर, अन्य के खिलाफ आरोपों के दस्तावेज जमा किये

By भाषा | Published: August 24, 2021 11:32 PM2021-08-24T23:32:47+5:302021-08-24T23:32:47+5:30

ED submits documents of allegations against Chanda Kochhar, others in money laundering case | ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में चंदा कोचर, अन्य के खिलाफ आरोपों के दस्तावेज जमा किये

ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में चंदा कोचर, अन्य के खिलाफ आरोपों के दस्तावेज जमा किये

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लांड्रिंग मामले में विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष आईसीआईसीअई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके कारोबारी पति तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपों से जुड़े मसौदा दस्तावेज जमा किये। मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गठित अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लांड्रिंग मामले में आरोप तय करने के लिये छह सितंबर की तारीख तय की है। मामले के अन्य आरोपियों में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत शामिल हैं। पिछले साल सितंबर में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह जेल में हैं। विशेष पीएमएलए अदालत ने चंदा कोचर और धूत को अदालत में पेश होने के बाद क्रमश: फरवरी और मार्च में जमानत दे दी थी। इस मामले में दोनों आरोपियों को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक कोचर को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था। निदेशालय ने कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दाखिल एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED submits documents of allegations against Chanda Kochhar, others in money laundering case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे