ईडी ने बेंगलुरु सिंडिकेट बैंक की शाखा में धोखाधड़ी मामले में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 17:19 IST2021-07-28T17:19:04+5:302021-07-28T17:19:04+5:30

ED attaches assets worth Rs 5 crore in Bengaluru Syndicate Bank branch fraud case | ईडी ने बेंगलुरु सिंडिकेट बैंक की शाखा में धोखाधड़ी मामले में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने बेंगलुरु सिंडिकेट बैंक की शाखा में धोखाधड़ी मामले में पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि उसने बेंगलुरु में सिंडिकेट बैंक की एक शाखा में कथित धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के मामले में लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने बेंगलुरु पुलिस द्वारा विजय आकाश, मोहम्मद मुस्तफा, एम डी जयराम (सिंडिकेट बैंक की बेंगलुरु में उत्तरहल्ली शाखा में तत्कालीन सहायक शाखा प्रबंधक) के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कुछ समय पहले मामले की जांच शुरू की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान में दावा किया कि जांच के मुताबिक आकाश पूरी साजिश का कर्ताधर्ता है, और उसके साथ जयराम, नागराजू, रेवेना, सिद्धगंगैया और अन्य शामिल हैं।

बयान के मुताबिक आकाश ने ‘‘कर्नाटक राज्य कृषि विपणन बोर्ड (केएसएएमबी) के नाम से सिंडिकेट बैंक शाखा में एक फर्जी चालू खाता खोला, जिसे मुस्तफा द्वारा संचालित किया गया, जो नकली दस्तावेजों के आधार पर केएसएएमबी के लेखा अधिकारी के रूप में लेनदेन कर रहा था।’’

जांच एजेंसी ने दावा किया कि उन्होंने बैंक अधिकारी जयराम और अन्य की मदद से फर्जी चालू खाते (केएसएएमबी के) और मुस्तफा के खाते में 50 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने में सफलता हासिल की। इसके बाद इनमें से 47.16 करोड़ रुपये उन लोगों के बैंक खातों में भेजे गए, जो इस साजिश में शामिल थे।

एजेंसी ने बताया कि इस मामले में बैंक जगमा, आभूषण और भूखंड सहित कुल 4.98 करोड़ रुपये की सम्पत्ति की कुर्की की गयी है। कुर्की की यह कार्रवाई अभी अस्थायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches assets worth Rs 5 crore in Bengaluru Syndicate Bank branch fraud case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे