आम बजट से एक दिन पहले आर्थिक समीक्षा, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 12,000 अंक से नीचे आया

By भाषा | Published: January 31, 2020 06:38 PM2020-01-31T18:38:06+5:302020-01-31T18:38:06+5:30

संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 की आर्थिक समीक्षा में वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ‘ढील’देने का सुझाव दिया गया है। शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दोपहर में बिकवाली दबाव में आ गए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के अंतिम घंटे में जोरदार गिरावट आई।

Economic review, Sensex breaks 190 points a day ahead of general budget, Nifty falls below 12,000 mark | आम बजट से एक दिन पहले आर्थिक समीक्षा, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 12,000 अंक से नीचे आया

चालू वित्त वर्ष में इसके 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Highlightsसेंसेक्स अंतत: 190.33 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान इसने 41,154.49 अंक का उच्चस्तर छुआ।

आम बजट से एक दिन पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 190 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 12,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 की आर्थिक समीक्षा में वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ‘ढील’देने का सुझाव दिया गया है। शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दोपहर में बिकवाली दबाव में आ गए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के अंतिम घंटे में जोरदार गिरावट आई।

अंत में सेंसेक्स अंतत: 190.33 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,154.49 अंक का उच्चस्तर छुआ। यह 40,671.01 अंक के निचले स्तर तक भी आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 11,962.10 अंक पर आ गया। आर्थिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर 6 से 6.5 प्रतिशत रहेगी। चालू वित्त वर्ष में इसके 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

हालांकि, समीक्षा में आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ‘ढील’ का सुझाव दिया गया है। कारोबारियों ने कहा कि आर्थिक समीक्षा में कठिन राजकोषीय परिस्थितियों के बारे में बताया गया है। सरकार द्वारा बाजार से अधिक कर्ज लेने पर निजी निवेशक बाजार से बाहर रह जाएंगे। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 5.80 प्रतिशत टूटा। पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.87 प्रतिशत चढ़ गया। उदय कोटक की हिस्सेदारी के संदर्भ में बैंक ने रिजर्व बैंक के साथ अपने विवाद को सुलझा लिया है। एसबीआई का शेयर 2.53 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 6,797.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज आटो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाभ में रहे। अब अब सभी की निगाह शनिवार को पेश किए जाने वाले आम बजटपर है।

शेयर बाजारों में शनिवार को बजट के दिन सामान्य कारोबार होगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बजट से पहले निवेशक बड़ी पहल से कतरा रहे हैं। अब सभी की निगाह इस बात पर है कि सरकार बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए क्या कदम उठाती है। यदि सरकार इसके लिए खर्च बढ़ाती है तो राजकोषीय घाटा बढ़ सकता है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी नुकसान में रहे।

वैश्विक मोर्चे पर निवेशक अभी चीन में फैले कोरोनावायरस के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। कोरोनावायरस की वजह से अब तक चीन में 213 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई।

वहीं जापान का निक्की एक प्रतिशत चढ़ गया। चीन के बाजार में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 71.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

चांदी वायदा भाव 384 रुपये घटकर 46,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के चलते सटोरियों के अपने सौदे की कटान से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 384 रुपये की हानि के साथ 46,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एमसीएक्स पर चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 384 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,530 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 3,072 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसके अलावा, मई माह में डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 335 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 137 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Web Title: Economic review, Sensex breaks 190 points a day ahead of general budget, Nifty falls below 12,000 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे