आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त

By भाषा | Updated: April 26, 2021 23:27 IST2021-04-26T23:27:13+5:302021-04-26T23:27:13+5:30

Economic Affairs Secretary Ajay Seth appointed on the Reserve Bank's board | आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त

मुंबई, 26 अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है।

सेठ निदेशक मंडल में तरुण बजाज का स्थान लेंगे जिन्हें इस माह की शुरुआत में राजस्व सचिव नियुक्त कर दिया गया।

सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले सपताह ही आर्थिक मामलों के विभाग का कार्यभार संभाला है।

रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को भारतीय रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में तरुण बजाज के स्थान पर एक निदेशक नामित किया है।’’

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में सेठ का नामांकन 24 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगा।

रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में एक अन्य सरकारी निदेशक वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा नामित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Economic Affairs Secretary Ajay Seth appointed on the Reserve Bank's board

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे