खुशखबरीः खरीद लो सोना, हुआ बेहद सस्ता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 17, 2018 08:55 AM2018-11-17T08:55:37+5:302018-11-17T08:56:54+5:30

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्य रूप से सोने में गिरावट आई. हालांकि, वैश्विक बाजार के मजबूत रुख से यह गिरावट सीमित रही. उन्होंने कहा कि रुपए में मजबूती से आयात सस्ता हुआ है.

Due to weak demand gold prices fall today, silver remains steady | खुशखबरीः खरीद लो सोना, हुआ बेहद सस्ता

खुशखबरीः खरीद लो सोना, हुआ बेहद सस्ता

नई दिल्ली, 17 नवंबर: स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 235 रुपए टूटकर 32,015 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट पूछताछ से चांदी 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्य रूप से सोने में गिरावट आई. हालांकि, वैश्विक बाजार के मजबूत रुख से यह गिरावट सीमित रही. उन्होंने कहा कि रुपए में मजबूती से आयात सस्ता हुआ है. इस वजह से भी बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया दिन में कारोबार के दौरान 25 पैसे की बढ़त के साथ 71.72 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 235-235 रुपए टूटकर क्रमश: 32,015 रुपए और 31,865 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. बृहस्पतिवार को सोना 350 रुपए मजबूत हुआ था. गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्तर पर कायम रहे. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,216.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी भी मजबूत होकर 14.39 डॉलर प्रति औंस रही. चांदी हाजिर छिटपुट पूछताछ के बीच 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 147 रुपए की बढ़त के साथ 36,818 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

English summary :
Gold and Silver rates today on 17th November. Gold prices fell by Rs 235 to Rs 32,015 per ten grams on Friday in the Delhi Sarafa Bazar. Silver prices remained steady at Rs 37,900 per kg.


Web Title: Due to weak demand gold prices fall today, silver remains steady

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे