ड्रोन को जल्द ही स्वचालित 'ऑन/ऑफ स्विच' से लैस बनाया जाएगा: सिंधिया
By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:29 IST2021-10-06T19:29:51+5:302021-10-06T19:29:51+5:30

ड्रोन को जल्द ही स्वचालित 'ऑन/ऑफ स्विच' से लैस बनाया जाएगा: सिंधिया
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर सरकार ड्रोन संचालन के संबंध में सुरक्षा पहलुओं को मजबूत करने पर विचार कर रही है। ड्रोन को जल्द ही एक ऐसी प्रणाली के साथ सक्षम बनाया जाएगा जो निर्धारित उड़ान पथ से भटकने की स्थिति में उन्हें स्वचालित रूप से बंद करने की सुविधा प्रदान करेगी।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंतरिक सुरक्षा को एक मुख्य क्षेत्र बताते हुए बुधवार को कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन स्वचालित ‘‘ऑन/ऑफ’’ स्विच से लैस होंगे।
सिंधिया ने कहा कि यदि यह निर्दिष्ट उड़ान पथ से भटकता होता है, तो संबंधित ड्रोन को स्विच से रोका जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपायों को सूचीबद्ध किया है।
ड्रोन उद्योग पर एक ऑनलाइन आयोजित प्रश्नोत्तरी लाइव चैट सत्र में भाग लेते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि ड्रोन के लिए एक रजिस्ट्री होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।