डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात

By भाषा | Updated: May 19, 2021 13:35 IST2021-05-19T13:35:14+5:302021-05-19T13:35:14+5:30

Dr. Reddy's is talking to RDIF to supply Sputnik V in other countries | डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात

डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात

हैदराबाद, 19 मई डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत के अलावा दूसरे देशों में स्पुतनिक वी वैक्सीन को बेचने का अधिकार पाने के लिए आरडीआईएफ के साथ बातचीत कर रही है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डॉ रेड्डीज ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भारत में कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक की 12.5 करोड़ लोगों के लिए 25 करोड़ खुराक बेचने का समझौता किया है।

डॉ रेड्डीज को हाल में आरडीआईएफ से वैक्सीन की दो लाख से अधिक खुराक मिली हैं और उनसे हाल में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है।

डॉ रेड्डीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरेज इजराइली ने कहा, ‘‘हम उनके (आरडीआईएफ) साथ दूसरे देशों के लिए भी मात्रा और अधिकारों, संपत्ति परमिट के बारे में चर्चा कर रहे हैं।’’

एक सवाल के जवाब में इजराइली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 12 महीनों के भीतर 12.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति पूरी हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Reddy's is talking to RDIF to supply Sputnik V in other countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे