डॉटपे ने पेयू, गूगल, इंफोएज वेंचर्स से 200 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:07 IST2021-03-26T13:07:57+5:302021-03-26T13:07:57+5:30

डॉटपे ने पेयू, गूगल, इंफोएज वेंचर्स से 200 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 26 मार्च आईटी स्टार्टअप डॉटपे ने शुक्रवार को कहा कि उसने गूगल और इंफोएज वेंचर्स के साथ पेयू से लगभग 200 करोड़ रूपए जुटाए हैं।
एक साल पुरानी इस स्टार्टअप कंपनी में पेयू और इंफोएज वेंचर्स पहले से निवेशक हैं।
डॉटपे के सह-संस्थापक शैलाज नाग ने बताया कि इंफो एज वेंचर्स ने पिछले साल कंपनी में किए गए अपने निवेश को दोगुना कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि गूगल एक नए निवेशक के रूप में आया है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।