दूरसंचार विभाग ने स्थानीय खरीद की सूची में राउटर, स्विच को जोड़ने का आदेश फिलहाल रोका

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:02 IST2021-10-03T15:02:50+5:302021-10-03T15:02:50+5:30

DoT for the time being stopped the order of adding routers, switches to the list of local purchases | दूरसंचार विभाग ने स्थानीय खरीद की सूची में राउटर, स्विच को जोड़ने का आदेश फिलहाल रोका

दूरसंचार विभाग ने स्थानीय खरीद की सूची में राउटर, स्विच को जोड़ने का आदेश फिलहाल रोका

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सरकारी इकाइयों के लिए स्थानीय विनिर्माताओं से खरीदे जाने वाले दूरसंचार उपकरणों की सूची का विस्तार करने संबंधी अपने आदेश को फिलहाल रोक दिया है।

विभाग ने 31 अगस्त को जारी अपने आदेश में एसडी-वान राउटर और स्विच समेत दो दर्जन अन्य दूरसंचार उपकरणों को स्थानीय निर्माताओं द्वारा ख़रीदे जाने वाली सूची में शामिल किया था। इनका उपयोग दूरस्थ शाखाओं और डेटा केंद्रों को जोड़ने के लिए किया जाता है।

विभाग ने इसके अलावा इन उपकरणों के उपयोग के लिए आयात किये जाने वाले घटकों की अनुमति दे दी थी।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ दूरसंचार विभाग द्वारा 31 अगस्त, 2021 को जारी किये गए आदेश को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। विभाग ने हालांकि इस फैसले को टालने का कारण नहीं बताया।’’

विभाग ने अपने 31 अगस्त के आदेश में कहा था कि केवल स्थानीय विनिर्माताओं से खरीद वाली निविदाओं को अनुमति दी जायेगी क्योंकि उनके पास 'पर्याप्त स्थानीय क्षमता और स्थानीय प्रतिस्पर्धा' मौजूद है।

उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने घरेलू विनिर्माताओं को प्राथमिकता देने के आदेश का जिक्र जरूर किया, लेकिन उन्होंने विशिष्ट रूप भारतीय कंपनियों से खरीद के बारे में नहीं कहा है।

उन्होंने कहा कि केवल 'मेक इन इंडिया' कंपनियों को उपकरण की पेशकश करने के अनिवार्य नहीं होने से वैश्विक कंपनियों को भी निविदा में भाग लेने की अनुमति मिली। इससे आदेश के मूल उद्देश्य का पालन नहीं हुआ तथा कुछ सरकारी बैंकों द्वारा 'मेक इन इंडिया' मानदंडों का अनुपालन नहीं करने वाली निविदाओं पर भी सवाल खड़ा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DoT for the time being stopped the order of adding routers, switches to the list of local purchases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे