डिश टीवी की एजीएम संपन्न, बंबई उच्च न्यायालय को दी जाएगी ई-मतदान के नतीजे की जानकारी

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:16 IST2021-12-30T22:16:38+5:302021-12-30T22:16:38+5:30

Dish TV's AGM concluded, Bombay High Court will be informed about the result of e-voting | डिश टीवी की एजीएम संपन्न, बंबई उच्च न्यायालय को दी जाएगी ई-मतदान के नतीजे की जानकारी

डिश टीवी की एजीएम संपन्न, बंबई उच्च न्यायालय को दी जाएगी ई-मतदान के नतीजे की जानकारी

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी की सालाना आम बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। हालांकि बैठक में निदेशक अशोक कुरियन की फिर से नियुक्ति समेत अन्य प्रस्तावों को पारित करने को लेकर हुए ई-मतदान के परिणाम की घोषणा बंबई उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद की जाएगी।

इससे पहले सालाना आम बैठक (एजीएम) दो बार टाली जा चुकी थी। डिजिटल माध्यम से आयोजित यह बैठक सुभाष चंद्रा परिवार की अगुवाई वाले कंपनी प्रवर्तकों तथा उसके सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक के बीच जारी विवाद के बीच हुई है।

बंबई उच्च न्यायालय ने 23 दिसंबर, 2021 को यह निर्देश दिया था कि एजीएम के परिणाम की जानकारी कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड और वाईबीएल के खिलाफ वर्ल्ड क्रेस्ट एडवाइजर्स एलएलपी द्वारा दायर अंतरिम आवेदन की अंतिम सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करेगी। इस मामले में डिश टीवी प्रतिवादियों में शामिल है। मामले की सुनवाई तीन फरवरी, 2022 को होगी।

कंपनी की शेयरधारक वर्ल्ड क्रेस्ट एडवाइजर्स कंपनी में यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) की शेयरधारिता को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष मुकदमा दायर किया है।

डिश टीवी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एजीएम के दौरान ई-मतदान के बारे में जानकारी समेत पूरी रिपोर्ट बंद लिफाफे में कंपनी सचिव को सौंप दी गयी है। वह उसे उच्च न्यायालय के समक्ष रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dish TV's AGM concluded, Bombay High Court will be informed about the result of e-voting

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे