डिश टीवी के ऋणदाताओं ने गिरवी रखे शेयरों को खुले बाजार में बेचा

By भाषा | Updated: May 18, 2021 11:53 IST2021-05-18T11:53:47+5:302021-05-18T11:53:47+5:30

Dish TV lenders sold pledged shares in the open market | डिश टीवी के ऋणदाताओं ने गिरवी रखे शेयरों को खुले बाजार में बेचा

डिश टीवी के ऋणदाताओं ने गिरवी रखे शेयरों को खुले बाजार में बेचा

नयी दिल्ली, 18 मई डीटीएच सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी डिश टीवी ने मंगलवार को बताया कि उसके ऋणदाताओं ने प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे 5.11 करोड़ शेयरों को खुले बाजार में बेचा है, जिसके बाद प्रवर्तक समूह मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी में सीधी हिस्सेदारी 2.78 फीसदी घट गई।

डिश टीवी ने शेयर बाजार को बताया कि ट्रस्टी ने ऋणदाताओं की तरफ से 5,11,97,105 शेयर बेचे हैं, जो गिरवी रखे गए थे।

कंपनी ने बताया कि ये शेयर खुले बाजार में 30 दिसंबर 2020 से 12 मई 2021 के बीच चार खेप में बेचे गए।

इस सौदे के बाद मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की डिश टीवी में सीधी हिस्सेदारी 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.09 प्रतिशत रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dish TV lenders sold pledged shares in the open market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे