डिजिटल स्विस गोल्ड की मदद से सोने में निवेश का मंच प्रदान करेगी अलंकित

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:42 IST2021-05-19T18:42:55+5:302021-05-19T18:42:55+5:30

Digital will provide a platform to invest in gold with the help of Swiss Gold | डिजिटल स्विस गोल्ड की मदद से सोने में निवेश का मंच प्रदान करेगी अलंकित

डिजिटल स्विस गोल्ड की मदद से सोने में निवेश का मंच प्रदान करेगी अलंकित

नयी दिल्ली, 19 मई अलंकित इमेजिनेशंस लिमिटेड ने बुधवार को डिजिटल स्विस गोल्ड (डीएसजी) के साथ करार करने की घोषणा की जिससे भारत के लोग स्विट्जरलैंड में डिजिटल तरीके से सोने का लेन-देन कर सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निवेशक एक ऐप पर मिनटों में अपना खाता बनाकर डिजिटल स्विस गोल्ड सदस्य बन सकते हैं और डिजिटल तरीके से स्विटजरलैंड से सोना खरीद सकते हैं। निवेशक केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यूनमत एक ग्राम सोने की खरीद के साथ निवेश की शुरूआत कर सकते हैं।

अलंकित इमेजिनेशन अलंकित की एक अनुषंगी है। अलंकित वित्तीय और डिजिटल सोल्यूशंस क्षेत्र की कंपनी है।

अलंकित लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि कोई व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक की उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत किसी वित्तीय वर्ष में अधिकतम 2,50,000 डॉलर का सोना खरीद सकता है।

उन्होंने बताया कि खरीदने वाला जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सोना उपहार में भी दे सकता है और सीमा शुल्क का भुगतान करने एवं दूसरी नियामकीय मंजूरी लेने के बाद सोने का ठोस रूप में हस्तांतरण भी किया जा सकता है।

अग्रवाल ने कहा कि यह निवेश का एक अच्छा मौका है और संपत्ति के तौर पर सोने ने कुछ समय के भीतर 10 से 12 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital will provide a platform to invest in gold with the help of Swiss Gold

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे